
अल्मोड़ा: SSJ के एलएलबी एंट्रेस एग्जाम में पकड़ा गया मुन्नाभाई, भाई की जगह देने आया था परीक्षा
Zee News
शुक्रवार को सोबन सिंह जीना परिसर के लॉ फैकेल्टी में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा हुई. इस दौरान एक अभ्यर्थी फर्जी तरीके से प्रवेश परीक्षा दे रहा था.
अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा के दौरान एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. आरोपी अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. फिलहाल परिसर प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, एलएलबी की परीक्षा में 242 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 91 ने परीक्षा दी, जबकि 51 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे.
आरोपी युवक को पहचानते थे कक्ष निरीक्षक शुक्रवार को सोबन सिंह जीना परिसर के लॉ फैकेल्टी में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा हुई. इस दौरान एक अभ्यर्थी फर्जी तरीके से प्रवेश परीक्षा दे रहा था, जिसे कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कक्ष निरीक्षक आरोपी युवक को पहचानते थे. जिसके बाद ही यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.