
अल्पसंख्यक आयोग के नायब सदर आतिफ रशीद ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
Zee News
आतिफ रशीद ने बताया कि राष्ट्रपति ने मुखतलिफ मामलों में आयोग के जरिए उठाए गए कदमों और उसके फैसलों की तारीफ की.
नई दिल्लीः आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर बुध को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नायब सदर आतिफ रशीद ने सदर-ए- जम्हूरिया राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इस मौके पर जनाब रशीद ने जंग-ए-आजादी में हिन्दुस्तानी मुसलमानों के योगदान मौजूं पर एक किताब भी राष्ट्रपति को पेश किया. इस किताब में उन तमाम मजाहिदीन के नाम है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. किताब में कुछ वैसे मुजाहिदीन के नाम का भी जिक्र किया गया है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई तो लड़ी थी लेकिन उनकी जिंदगी गुमनामी में कट गई. उनका कहीं जिक्र नहीं किया गया. मुलाकात के बाद आतिफ रशीद ने बताया कि राष्ट्रपति से उनकी अल्पसंख्यक आयोग को लेकर बातचीत हुई. राष्ट्रपति ने मुखतलिफ मामलों में आयोग के जरिए उठाए गए कदमों और उसके फैसलों की तारीफ की और उन्होंने आयोग के बेहतर तरीके से काम करने के लिए हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि अल्पसंख्यक आयोग ने हाल के दिनों में मुल्क में अल्पसंख्यकों से जुडे़ कई मामलों पर स्वतः संज्ञान लेकर उसपर कार्रवाई की है.More Related News