![अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी लखनऊ से गिरफ्तार, ठिकाने से विस्फोटक बरामद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/11/869751-suspects.jpg)
अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी लखनऊ से गिरफ्तार, ठिकाने से विस्फोटक बरामद
Zee News
मुबैयना तौर पर दोनों दहशतगर्द काकोरी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे. एटीएस टीम को उनकी मौजूदगी के बारे में गुप्त खबर मिली थी और गुजश्ता एक हफ्ते से वह उन पर नजर रख रही थी.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने इतवार को एक बड़े सर्च ऑपरेशन के तहत अलकायदा से जुड़े दो दहशतगर्दों को लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी से गिरफ्तार किया है. मुबैयना तौर पर दोनों दहशतगर्द काकोरी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे. एटीएस टीम को उनकी मौजूदगी के बारे में गुप्त खबर मिली थी और गुजश्ता एक हफ्ते से वह उन पर नजर रख रही थी. गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के आला अफसरों के साथ सुरक्षा बलों की एक मजबूत टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है. 2 suspected persons detained by ATS in Lucknow's Kakori. The were in touch with people across the border, suspicious material found; ATS commandos present at the spot, search operation underway: Sources घर से विस्फोटक मिलने का दावा आईजी एटीएस जी.के. गोस्वामी की रहनुमाई में बनी टीम ने उनके इलाके को घेर लिया और दोनों को एक घर से गिरफ्तार कर लिया है. इस घर में एक किराएदार पिछले 15 साल से रहता था. घर में एक मोटर गैरेज भी है. एटीएस जराया के मुताबिक, घर से दो प्रेशर कुकर बम, एक डेटोनेटर और 6 से 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.