
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों ने लांघी सीमा, तो मुस्तैद भारतीय जवानों ने खदेड़ा
Zee News
भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव जारी है. दोनों ही फरीकों ने सरहद पर तनाव को कम करने के लिए कई दौर की बातचीत की है.
नई दिल्ली: भारतीय और चीनी फौजी पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास कुछ देर के लिए आमने-सामने आ गए थे और डिफेंस के सूत्रों के मुताबिक इसे कायम प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों पक्षों के स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के बाद सुलझाया गया. माना जा रहा है कि पीएलए की सेना ने जब सीमा लांघी तो भारतीय सेना ने चीन के करीब 200 सैनिकों को एलएसी के पास रोके रखा और खदेड़ दिया.
समझा जाता है कि यह नोंकझोंक उस वक्त हुई जब चीनी गश्ती दल ने भारतीय सरहद केअंदर घुसने की कोशिश की और चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को वापस भेज दिया गया.
More Related News