
अरविंद केजरीवाल ने सभी सूबों के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन के लिए मांगी मदद
Zee News
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. छोटे बड़े सारे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी. उन्होंने ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मदद मांगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की पैदावार नहीं होती है और ना ही यहां पर मेडिकल ऑक्सीजन की फैक्ट्री है. ऐसे में आपसे जो भी मदद हो सकती हो जरूर कीजिए. गौरतलब है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. छोटे बड़े सारे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, बल्कि वक्त पर ऑक्सीजन न मिलने की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली हाईकोर्ट भी इस मामले में रोजाना सुनवाई कर रही है.More Related News