
अयोध्या में अफसरों की जमीन खरीद मामले में सरकार ने दिए जांच के आदेश
Zee News
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अयोध्या और राम मंदिर निर्माण से बड़ा शायद ही कोई दूसरा मुद्दा होगा. मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों सियासी भूचाल आया हुआ है. इसके पीछे की असल वजह है अयोध्या में जमीन की खरीदारी.. अयोध्या में अफसरों की जमीन खरीद मामले में अब यूपी की योगी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
लखनऊ: (तुषार श्रीवास्तव की रिपोर्ट) अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के फैसले के बाद जमीन की कीमतों में उछाल का लाभ उठाकर कुछ अफसरों और समाजसेवियों के जमीन खरीद कर बेचने के मामले की अब राज्य सरकार जांच कराने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद राजस्व विभाग के विशेष सचिव पूरे मामले की जांच कर 5 दिन के अंदर रिपोर्ट शासन को सौपेंगे.
फरवरी 2020 में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन होने के बाद ट्रस्ट ने करीब 70 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया. इसके बाद यहां जमीन खरीदी के लिए होड़ मच गई. इसमें यहां तैनात अफसरों से लेकर विधायक और मेयर तक शामिल हो गए.