
अयोध्या: ‘धन्नीपुर मस्जिद’ का निर्माण कब होगा पूरा? जानिए राम मंदिर से पहले या बाद में
Zee News
अयोध्या में ‘धन्नीपुर मस्जिद’ का निर्माण 2023 तक पूरा हो सकता है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ये जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में मुसलमानों को दी गई जमीन पर इस मस्जिद का निर्माण कराया जा रही है.
लखनऊ: अयोध्या में बन रही ‘धन्नीपुर मस्जिद’ का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह जानकारी मस्जिद निर्माण का कार्य कर रहे ट्रस्ट (इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट) ने दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में मुसलमानों को दी गई जमीन पर इस मस्जिद का निर्माण कराया जा रही है. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है.
राम मंदिर के आसपास ही मस्जिद भी तैयार होगी अगर ऐसा हुआ तो यह एक संयोग होगा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण मुकम्मल होने के आसपास ही मस्जिद के ढांचे की तामीर भी पूरी हो जाएगी. जिस भूमि पर इस मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा वह राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनाए गए आदेश के अनुपालन में मुस्लिम पक्ष को दी गई है.