
अयोध्या की 'रामलीला' को दिव्य बनाएंगे बॉलीवुड सितारे, जानिए कौन निभाएगा किसका किरदार
Zee News
अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है. इसे श्री राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है. श्रीलक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रामलीला चलेगी.
नई दिल्ली: अयोध्या की रामलीला को लेकर हर साल पूरे देशभर में चर्चा रहती है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. अब इसी को लेकर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है. इसे श्री राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है. श्रीलक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे शाम 7 से रात 10 बजे तक और 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रामलीला चलेगी. विष्णु पाटिल करेंगे ड्रेस डिजाइनMore Related News