
अमेरिका ने ISIS पर की एयर स्ट्राइक, काबुल धमाके के बाद जो बाइडेन ने दी थी वार्निंग
Zee News
अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाके करने वाली आतंकी संस्था ISIS के ठिकानों पर अमेरिकी फौजियों ने एयर स्ट्राइक (US Air Strike) की है. खबर है कि इस हमले में ISIS को भारी नुकसान हुआ है. काबुल एयरपोर्ट पर हमले के 36 घंटे के अंदर अमेरिका ने ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए. अमेरिकी ड्रोन से ISIS को निशाना बनाया गया. काबुल सीरियल धमाकों के जवाब में अमेरिका ने ISIS पर यह एयर स्ट्राइक की. हमले में 13 अमेरिकी फौजियों की हुई थी मौत अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी अधिकायोंकि के मुताबिक हमले में 13 अमेरिकी नौसैनिकों और नौसेना का एक मेडिकलकर्मी भी मारे गए हैं. अमेरिकियों की मौत के बाद गुस्साए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वो शिकार करेंगे और इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.More Related News