
अमेरिका जाते समय फ्लाइट में क्या कर रहे थे PM मोदी? फोटो शेयर कर लिखी यह बात
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट (Quad Summit) के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जब वाशिंगटन के बाहर एक फौजी हवाई अड्डे, संयुक्त बेस एंड्रयूज पर उतरे तो उनका स्वागत अमेरिकी अफसरों, भारतीय राजनयिकों और भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों ने किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट (Quad Summit) के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जब वाशिंगटन के बाहर एक फौजी हवाई अड्डे, संयुक्त बेस एंड्रयूज पर उतरे तो उनका स्वागत अमेरिकी अफसरों, भारतीय राजनयिकों और भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों ने किया. इस सैन्य हवाई अड्डे का इस्तेमाल वीआईपी के ज़रिए किया जाता है. A long flight also means opportunities to go through papers and some file work.
जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की उनसे पहली मुलाकात होगी. वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो खुद पीएम मोदी ने शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी ने बताया है कि लंबी दूरी की फ्लाइट में क्या करते हैं. — Narendra Modi (@narendramodi)