
अमेरिका के 57 सांसदों ने बाइडन से कहा- भारत की कोरोना संबंधी और मदद की जाए
Zee News
कांग्रेशनल इंडिया कॉकस में चीफ ब्रेड शेरमन ने कहा, "भारत में कोरोना की दूसरी भयावह लहर को लेकर हमें बहुत ज्यादा फिक्र है. भारत महामारी कोरोना का केंद्र बन गया है.
वाशिंगटन: अमेरिका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Bidedn) को खत लिखकर भारत को दी जाने वाली कोरोना मदद बढ़ाने की गुजारिश की है. बाइडन को बुधवार को भेजे खत में सांसदों ने लिखा है, "वायरस के मामलों में तेजी से हुए इजाफे की वजह से भारत के मेडिकल क्षेत्र पर भार बहुत अधिक बढ़ गया है. वायरस को खत्म करने के लिए हमें अपनी तरफ से कोशिश करनी चाहिए." कांग्रेशनल इंडिया कॉकस में चीफ ब्रेड शेरमन ने कहा, "भारत में कोरोना की दूसरी भयावह लहर को लेकर हमें बहुत ज्यादा फिक्र है. भारत महामारी कोरोना का केंद्र बन गया है. आज का दिन भारत के लिए बहुत दुखदायक रहा है, वहां 4,205 लोगों की मौत हो गई और इन्हें मिलाकर अब तक 2,50,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं."More Related News