
अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन के बाहर चाकू मारकर अफसर की हत्या, हमलावर को किया ढेर
Zee News
जहां हमला हुआ वह मेट्रो बस प्लेटफार्म पेंटागन के ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है. यह स्टेशन पेंटागन से कुछ ही दूरी पर है.
वाशिंगटनः अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन की इमारत के बाहर एक पुलिस अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के बाद गोलीबारी हुई है. वहीं जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर को भी घटनास्थल पर ही मार गिराया गया. ‘पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी’ के प्रमुख वुडरॉ कुसे ने बताया कि पेंटागन के नजदीक वाके एक बस प्लेटफार्म में मंगल की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास किसी ने अफसर पर हमला कर दिया. इसके बाद हुई गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए. यह एजेंसी पेंटागन में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. जहां हमला हुआ वह मेट्रो बस प्लेटफार्म पेंटागन के ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है. यह स्टेशन पेंटागन से कुछ ही दूरी पर है. एक पत्रकार ने इमारत के आसपास गोली चलने की कई आवाज सुनी.इसके बाद पेंटागन ने इमारत में लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालाँकि हमलावर को मार गिराने के बाद पेंटागन का लॉक डाउन हटा दिया गया. हमलावार को मार गिराया अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में वहां से गुजर रहे दो लोग भी घायल हो गए. कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान जॉर्जिया के ऑस्टिन विलियम लान्ज (27) के तौर पर की है. लान्ज ने अफसर पर घात लगाकर हमला किया और गर्दन में चाकू घोंपा दिया. इसके बाद अफसरों ने लान्ज को गोली मार दी. जांचकर्ता हमले के पीछे के मकसद का पता लगा रहे हैं. साथ ही यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या लान्ज मानसिक रूप से बीमार था? लान्ज को अक्टूबर 2012 में अमेरिकी मरीन कोर में शामिल किया गया था लेकिन एक महीने से कम वक्त के बाद ही प्रशासनिक रूप से उसे अलग कर दिया.More Related News