
अमेरिका के बाद IMF ने दिया तालिबान का बड़ा झटका, 3400 करोड़ रुपये के इमरजेंसी रिजर्व पर बैन
Zee News
बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं. वहां लोग परेशान हैं, जिस वजह से लोग दूसरे देशों की तरफ रुख कर रहे हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने वाले तालिबान को अब झटके लगने शुरू हो गए हैं. हाल ही में अमेरिका ने 9.5 अरब डॉलर यानी 706 अरब रुपए की जायदाद फ्रीज कर दी थी और अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. खबरों के मुताबिक आईएमएफ ने 460 मिलियन डॉलर यानी करीब 3400 करोड़ रुपये की इमरजेंसी रिजर्व तक अफगानिस्तान की पहुंच पर रोक लगा दी है. बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं. वहां लोग परेशान हैं, जिस वजह से लोग दूसरे देशों की तरफ रुख कर रहे हैं. साथ ही ज्यादातर देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.More Related News