
अमेरिका, इंग्लैंड से लेकर जर्मनी तक UP के "ODOP" प्रोडक्ट्स की धूम, लगातार बढ़ रही डिमांड
Zee News
ओडीओपी विभाग के जरिए यूपी के सभी 75 जिलों के उत्पादों को वैश्विक मंच पर जगह मिली है.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ODOP (One Distric One Product) ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना डंका बजा दिया है. एक जनपद, एक उत्पाद में शामिल गोरखपुर का टेराकोटा, लखनऊ की चिकनकारी और सिद्धार्थनगर का काला चावल अब देश के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. विदेशों में बढ़ रही है मांग हांगकांग के हैंडलूम फेयर से लेकर तुर्की के इस्तांबुल के टेक्सटाइल एक्सपो में भी ओडीओपी से जुड़े उत्पाद देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले सितंबर में मिस्र के कायरो फैशन वीक में भी ओडीओपी के उत्पाद अपनी धूम मचा चुके हैं. ओडीओपी विभाग के जरिए यूपी के सभी 75 जिलों के उत्पादों को वैश्विक मंच पर जगह मिली है. जिससे इन उत्पादों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है. अब तक ओडीओपी विभाग अमेरिका समेत विभिन्न देशों में 24 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियां आयोजित करा चुका है.More Related News