अमेठी और रायबरेली पर कल फैसला ले सकती है कांग्रेस, जानिए बड़ा अपडेट
Zee News
Amethi Candidates: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की राज्य चुनाव समिति ने अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम प्रस्तावित किया था. अब कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश में पार्टी के गढ़ों अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवारी को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक करेगी.
Amethi Candidates: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश में पार्टी के गढ़ों अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवारी को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक करेगी. यह बैठक पार्टी कैडर द्वारा पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को रायबरेली सीट से मैदान में उतारने की जोरदार मांग के बीच हो रही है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.