
अमेजॉन को मिली बड़ी कामयाबी, SC ने फ्यूचर ग्रुप के साथ डील पर लगाई रोक
Zee News
जस्टिस आर.एफ. नरीमन ने माना कि सिंगापुर इंटरनेशनल आर्ब्रिटेशन सेंटर (एसआईएसी) नियमों के तहत पास इमर्जेसी अवॉर्ड भारत में मध्यस्थता और सुलह अधिनियम के तहत लागू किया जा सकता है.
नई दिल्ली: अमेजॉन के लिए एक बड़ी जीत में, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फ्यूचर रिटेल के साथ उसके विवाद में ई-कॉमर्स दिग्गज के हक में फैसला सुनाया. आला अदालत ने माना कि इमर्जेसी आर्बिट्रेटर अवार्ड) भारतीय कानून में लागू करने के मुताबिक है. जस्टिस आर.एफ. नरीमन ने माना कि सिंगापुर इंटरनेशनल आर्ब्रिटेशन सेंटर (एसआईएसी) नियमों के तहत पास इमर्जेसी अवॉर्ड भारत में मध्यस्थता और सुलह अधिनियम के तहत लागू किया जा सकता है.More Related News