
अमित शाह-अमरिंदर के बीच घंटे भर की मुलाकात में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Zee News
हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अमरिंदर सिंह ने बॉर्डर के हालात और और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गृहमंत्री के सामने अपनी बात रखी.
नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और देश के गृहमंत्री के बीच बुधवार को लगभग एक घंटे तक मुलाकात हुई. गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह बुधवार शाम को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पहुंचे.
एक घंटे तक चली बातचीत दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई और इसी के साथ पंजाब की राजनीति में अमरिंदर सिंह के नए मूव को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी होने लगीं. हालांकि अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने स्वयं ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर बात की. उनसे इन कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी देकर इस संकट को जल्दी खत्म करने का अनुरोध किया.