
अमित गोयनका को मिली बड़ी उपलब्धि, '21वीं सदी के आइकन' अवॉर्ड से सम्मानित
Zee News
ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (ZEEL) के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका (Amit Goenka) को लंदन में एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अमित गोयनका '21वीं सदी के आइकन' अवॉर्ड (21st Century Icon Awards) से सम्मानित हुए हैं.
नई दिल्ली: ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (ZEEL) के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका (Amit Goenka) को लंदन में एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
अमित गोयनका ’21वीं सदी के आइकन’ अवॉर्ड (21st Century Icon Awards) से सम्मानित हुए हैं. भारत में मीडिया और मनोरंजन जगत में अपने योगदान के लिए अमित गोयनका को ये सम्मान मिला है. अमित गोयनका को मिले इस अवॉर्ड को पारुल गोयल ने ग्रहण किया.
More Related News