
अमानतुल्ला खान को 4 दिन की एसीबी हिरासत, भड़की आम आदमी पार्टी
Zee News
आप विधायक अमानतुल्ला खान को 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. एसीबी की छापेमारी के बाद 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो गई. अमानतुल्ला का सहयोगी भी गिरफ्तार हो गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कुछ कथित अनियमितताओं की जांच के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें 4 दिन की एसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें कल एसीबी ने गिरफ्तार किया था. Delhi | A special CBI court at Rouse Avenue granted 4-day custody to ACB for questioning AAP MLA Amanatullah Khan in a corruption case related to alleged misappropriation of Waqf Board funds.
अमानतुल्ला खान को 4 दिन की हिरासत राउज एवेन्यू की एक विशेष सीबीआई अदालत ने वक्फ बोर्ड के फंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान से पूछताछ के लिए एसीबी को चार दिन की हिरासत में दे दिया है.