
अमरनाथ भक्तों के लिए खुशखबरी, 22 KM लंबी सड़क-सुरंग की प्लानिंग कर रहा केंद्र, हर मौसम में आसान होगा सफर
Zee News
केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए 22 किलोमीटर सड़क बनाने की प्लानिंग कर रही है जिसमें 11 किमी लंबी सुरंग शामिल है.
नई दिल्ली. बाबा अमरनाथ के भक्तों की यात्रा सुगम बनाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बड़ी योजना पर काम कर रही है. केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए 22 किलोमीटर सड़क बनाने की प्लानिंग कर रही है जिसमें 11 किमी लंबी सुरंग शामिल है. इस सड़क और सुरंग को ऐसे अंदाज में तैयार किया जा रहा है जिससे हर मौसम में भक्तों के लिए सफर आरामदायक रहे. यह सड़क अमरनाथ के रास्ते में चंदनवाड़ी से संगम के बीच बनेगी.
जम्मू से लद्दाख के बीच वैकल्पिक रास्ता भी तैयार करेगी यह सड़क एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सड़क लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच एक वैकल्पिक रास्ता भी तैयार करेगी. यानी जम्मू से लद्दाख की यात्रा बिना श्रीनगर के भीतर जाए भी पूरी की जा सकेगी. केंद्री सड़क परिवहन मंत्रालय के अधीन काम करने वाले नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कोऑपरेशन लिमिटेड (NHIDCL) इस 'शेषनाग सुरंग' का जिम्मा सौंपा गया है. NHIDCL ने इसके लिए प्रपोजन मंगवाए हैं और 13 फरवरी 2023 से इसकी बोली शुरू हो सकती है.