
अभेद होगी राम मंदिर निर्माण कार्य के दौरान अयोध्या की सुरक्षा, सरकार ने लिया ये फैसला
Zee News
Special Scanner in Ayodhya near Shri Ram Temple: ज़ी न्यूज़ (Zee News) को मिली जानकारी के मुताबिक इन स्पेशल स्कैनर के जरिये किसी भी ट्रक को सामान सहित सिर्फ 2 मिनट में स्कैन किया जा सकता है. जिन्हें पाकिस्तान (Pakistan) से लगी सीमा पर भी लगाया गया है.
अयोध्या: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) निर्माण से जुड़ी सामग्री और सामान को देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रकों के जरिये लाया जा रहा है. इसमे सीमेंट और मार्बल से लेकर कई दूसरे समान हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों ने राम मंदिर के नजदीक फुल बॉडी स्कैनर लगाने का फैसला किया है. इन फुल बॉडी स्कैनर्स की खास बात यह है कि इनसे पूरे ट्रक को सामान समेत स्कैन किया जा सकेगा. यानी इस काम के लिए किसी भी सामान को ट्रक से उतारने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ज़ी न्यूज़ (Zee News) को मिली जानकारी के मुताबिक इन फुल बॉडी स्कैनर के जरिये किसी भी ट्रक को सामान समेत बस 2 मिनट में स्कैन किया जा सकता है. देश की खुफिया एजेंसियां पहले ही आगाह कर चुकी है कि राम मंदिर पर आतंकवादी संगठनों की नजर है. ऐसे में सामान लाने वाले इन ट्रकों के जरिए आतंकी संगठन विस्फोटक या दूसरे हथियार यहां लाने की साजिश रच सकते हैं.