
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के आ रहे हैं अच्छे दिन, इस नई फिल्म में लीड रोल निभाने का मिला ऑफर
Zee News
हाल ही में रिया चक्रवर्ती को “द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल विमिन 2020’’ की सूची में टॉप रैंकिंग दी गई थी. अब खबरें आ रही हैं कि रिया को पौराणिक कहानी महाभारत से प्रेरित एक बड़ा प्रॉजेक्ट ऑफर किया गया है.
मुंबईः कहते हैं रात चाहे कितनी ही अंधेरी और डरावनी क्यों न हो वह ढल ही जाती है और हर काली रात के बाद एक उजली सुबह होती है. फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्द्ध मौत और उसके बाद ड्रग्स केस में फंसी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी से भी शायद स्याही का सफर अब खत्म होने वाला है. हाल ही में रिया चक्रवर्ती को “द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल विमिन 2020’’ की सूची में टॉप रैंकिंग दी गई थी. अब खबरें आ रही हैं कि रिया को पौराणिक कहानी महाभारत से प्रेरित एक बड़ा प्रॉजेक्ट ऑफर किया जा सकता है। जराया के मुताबिक, इस प्रॉजेक्ट में महाभारत और द्रौपदी के किरदार को बहुत ही खास अंदाज और अलहदा तरीके से पेश किया जाएगा।More Related News