
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा- फिल्मों में जो दिखता है, वही मेरा राष्ट्रवाद है
Zee News
कुमार ने कहा, “राष्ट्रवाद को प्रदर्शित करने में सिनेमा एक अहम किरदार निभाता है.” मुझे खुशी है कि मुझे ‘बेल बॉटम’ में अभिनय करने का मौका मिला जो कि भुला दिए गए एक नायक पर आधारित है.”
मुंबईः बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार का मानना है कि देश के भुला दिए गए नायकों को उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म “बेल बॉटम” में ऐसे ही एक नायक की कहानी है. इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक की एक सच्ची घटनाक्रम पर मुबनी है जिसमें 53 वर्षीय अभिनेता ने एक खुफिया जासूस का किरदार निभाया है. इसमें एक जासूस अगवा कर लिए गए भारतीय विमान से 210 बंधकों को छुड़ाने की मुहिम का नेतृत्व करता है. यह पूछे जाने पर कि क्या भुला दिए गए नायकों को फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रवाद का नया चेहरा बनाया जा रहा है, कुमार ने कहा, “राष्ट्रवाद को प्रदर्शित करने में सिनेमा एक अहम किरदार निभाता है.” मुझे खुशी है कि मुझे ‘बेल बॉटम’ में अभिनय करने का मौका मिला जो कि भुला दिए गए एक नायक पर आधारित है.” अपने नायकों के बारे में लोगों को जानना चाहिएMore Related News