
अभावों के बावजूद मेहनतकश किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर,10वीं में हासिल किए 98.6 फीसदी नंबर
Zee News
मनदीप के घर ठीक से न तो बिजली रहती है और न ही ऑनलाइप पढ़ाई करने के लिए उसके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे कोई आलात हैं. इसके बावजूद मनदीप ने सेल्फ स्टडी के जरिए ये मुकाम हासिल किया है.
जम्मूः इस लॉकडाउन में बिना किसी टीचर और दीगर सहूलियात के जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहने वाले एक छात्र ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षा में टॉप कर एक मिसाल पेश किया है. किसान के बेटे मनदीप ने दसवीं के इम्तहान में 98.6 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. अपनी इस कामयाबी पर मनदीप ने कहा कि लॉकडाउन का मेरी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा. मेरे बड़े भाई जब भी घर आते थे तो वह मुझे पढ़ाते थे. मनदीप ने कहा कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं. Surpassing ordeals, Mandeep Singh from J&K's Udhampur tops the district with 98.6% in State Board. "During the lockdown, my brother helped me in my studies. Despite inadequate power supply & other facilities in my village Amroh, I managed to study," he says — ANI (@ANI)More Related News