
अब Weekend Lockdown में भी खुलेंगे मज़हबी मकामात, योगी हुकूमत ने जारी किए आदेश
Zee News
UP Weekend Lockdown: आज से उत्तर प्रदेश में बाजार, रेस्टोरेंट और शापिंग मॉल को रात 9 बजे तक के लिए खोला गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िलों में आज से नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी जा रही है. सूबे में अब मॉल भी खुल गए हैं, वहीं, रेस्त्रां में भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ बैठने की इजाज़त है. साथ साथ रियासत में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. सोमवार को योगी हुकूमत ने वीकेंड लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ मज़हबी मकामात को खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी हुकूमत के नए आदेश के मुताबिक, कोरोना के मामलों में कमी के मद्देनज़र वीकेंड लॉकडाउन (शनिवार-रविवार) के दौरान भी मज़हबी मकामात को खोलने का फैसला किया गया है. यानी अब शनिवार व रविवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए मज़हबी रसूमात की अदायगी कर सकते हैं. आदेश में ये भी कहा गया है कि एक वक्त में किसी भी मज़हबी मकाम में सिर्फ पांच आदमी ही अंदर मौजूद रह सकते हैं.More Related News