
अब शायर मुनव्वर राना भी तालिबान के कसीदे पढ़ने लगे, बोले- वह आतंकवादी नहीं
Zee News
इससे पहले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान को लेकर भी मंगलवार को विवादित बयान किया था. उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई बताया था.
लखनऊ: तालिबान ने 20 साल बाद अफगानिस्तान की हुमूतत पर दोबारा कब्जा कर लिया है, लेकिन अब इसपर भारत में सियासत तेज़ हो गई है और नेता इस सिलसिले में बयानबाज़ी कर रहे हैं. पिछले रोज़ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) और SP सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) ने तालिबान की हिमायत में बयान जारी किया था. अब ताज़ा माला मशहूर शायर मुनव्वर राना का सामने आया है. एक इंटरव्यू देने के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राना ने तालिबान को लेकर विवादित बयान दिया है. शायर मुनव्वर राना ने कहा है कि तालिबान ने ठीक किया है. उसने अपनी सरज़मीन को दोबारा हासिल किया है. अपनी जमीन पर कब्जा तो किसी भी तरह से किया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि तालिबान आतंकी समूह हो सकता है लेकिन वह अपने मुल्क के लिए लड़ रहे हैं तो आप उन्हें आतंकी कैसे कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के दौरान जो रवैया एख्तियार किया, उसे आतंकवादी या आतंकी नहीं कहा जा सकता है, हां, उन्हें अग्रेसिव कहा जा सकता है.More Related News