
अब मरीजों को नहीं होगी 'सांसों' की कमी, एक हफ्ते में Germany से आएंगे Oxygen Generation Plant
Zee News
देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए सरकार ने जर्मनी से 23 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) खरीदने के फैसला किया है. ये प्लांट अगले हफ्ते एयरलिफ्ट करके भारत लाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी से निपटने में देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार अब विदेशों से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) मंगवाने जा रही है. ये प्लांट प्रति घंटा 2400 लीटर ऑक्सीजन तक बना सकते हैं. इसका जिम्मा रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने उठाया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जर्मनी (Germany) से 23 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) हवाई मार्ग से लाने का फैसला लिया गया है. इनमें से प्रत्येक प्लांट प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन और प्रति घंटा 2400 लीटर आक्सीजन उत्पादन कर सकता है. मंत्रालय ने यह निर्णय ऐसे समय में किया है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ा है और कई राज्य ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं.More Related News