![अब मरीजों को नहीं होगी 'सांसों' की कमी, एक हफ्ते में Germany से आएंगे Oxygen Generation Plant](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/23/811570-oxygen.jpg)
अब मरीजों को नहीं होगी 'सांसों' की कमी, एक हफ्ते में Germany से आएंगे Oxygen Generation Plant
Zee News
देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए सरकार ने जर्मनी से 23 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) खरीदने के फैसला किया है. ये प्लांट अगले हफ्ते एयरलिफ्ट करके भारत लाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी से निपटने में देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार अब विदेशों से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) मंगवाने जा रही है. ये प्लांट प्रति घंटा 2400 लीटर ऑक्सीजन तक बना सकते हैं. इसका जिम्मा रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने उठाया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जर्मनी (Germany) से 23 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) हवाई मार्ग से लाने का फैसला लिया गया है. इनमें से प्रत्येक प्लांट प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन और प्रति घंटा 2400 लीटर आक्सीजन उत्पादन कर सकता है. मंत्रालय ने यह निर्णय ऐसे समय में किया है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ा है और कई राज्य ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.