
अब फ्लाइट में भी कर सकेंगे नेट यूज, फोन पर बातचीत; इस कंपनी को मिला लाइसेंस
Zee News
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा कि इस सर्विस के लिये फीस अभी तय नहीं की गई है. बीएसएनएल नवंबर से इन सेवाओं को शुरू कर सकता है.
नई दिल्ली: अब मोबाइल में 'फ्लाइट मोड' ऑप्शन गुजरे जमाने की बात होने जा रही है. क्योंकि अब आप फ्लाइट (Flight) में भी आप हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) यूज कर सकेंगे. यानी कि फ्लाइट में बैठे-बैठे ही ई-मेल से लेकर जरूरी काम निपटा सकेंगे. इतना ही नहीं उड़ान के दौरान आप कॉल भी कर सकेंगे.
पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल (BSNL) को देश में इनमारसैट के ग्लोबल एक्सप्रेस (GX) मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विसेज के लिए लाइसेंस मिल गया है. इससे इनमारसैट टर्मिनल का उपयोग कर एयरलाइन के लिये उड़ानों के दौरान और समुद्री जहाजों को हाई स्पीड नेट की सुविधा दी जा सकेगी. ब्रिटेन की मोबाइल सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी इनमारसैट के मैनेजमेंट डायरेक्टर गौतम शर्मा ने कहा कि स्पाइसजेट और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पहले ही नई जीएक्स सर्विस के लिये एग्रीमेंट कर चुके हैं. इससे 50 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकेगी.