
अब प्रेग्नेंट महिलाएं भी लगवा सकेंगी Corona Vaccine, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दे दी है. अब वे भी CoWIN ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकेंगी. मंत्रालय ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
नई दिल्ली: अब प्रेग्नेंट महिलाएं भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की सिफारिशों को मंजूर करते हुए ये ऐलान किया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने टीके के महत्व और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में सलाह देने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स और वैक्सीन लगाने वालों के लिए एक फैक्ट शीट भी तैयार की है, ताकि महिलाएं पूरी जानकारी हासिल होने के बाद टीकाकरण करा सकें. इसमें बताया गया है कि 90% से अधिक संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाएं घर पर ही ठीक हो जाती हैं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती. लेकिन कुछ महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ सकती है, और इससे भ्रूण भी प्रभावित हो सकता है. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि प्रेग्नेंट महिला को कोविड-19 टीका लगवाना चाहिए. इससे गर्भावस्था के कारण कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ता है.More Related News