
अब नहीं होगी ATM कार्ड की ज़रूरत, इस नए तरीके से निकाल सकेंगे पैसे
Zee News
एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन से इस बने खास एटीएम को जगह-जगह इंस्टॉल करने के ज़िम्मेदारी सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) को दी है.
नई लिल्ली: ATM से पैसे निकालने के लिए अब तक डेबिट कार्ड (Debit Card ) का इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन अब डेबिट कार्ड (Debit Card) की ज़रूरत खत्म होती दिख रही है. इस तकनीक की दुनिया में UPI एप से QR कोड स्कैन करके भी पैसा निकाला जा सकता है. एटीएम बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेश ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन पेश कर दिया है, जिसकी मदद से यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके एटीएम (ATM) से पैसा निकाला जा सकता है.More Related News