
'अब देश भर में गूंजेंगे राहुल गांधी के सवाल', बहन प्रियंका ने इस अंदाज में सरकार को कोसा
Zee News
कांग्रेस महासचिव ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए ये कहा है कि राहुल गांधी के सवाल अब देश भर में गूंजेंगे. आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं कि आखिर कांग्रेस अब आगे क्या-क्या कर सकती है.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती. ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है. जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अदानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं. लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती. ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा.
मोदी सरकार पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी इससे पहले भी प्रियंका ने शुक्रवार को सिलसिले वार कई ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. प्रियंका ने कहा था, पीएम मोदी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?