
अब जानवरों में भी फैला Coronavirus, हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 शेर इस वबाई मर्ज़ से मुत्तासिर
Zee News
सीसीएमबी के डायरेक्टर राकेश मिश्र ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, 'एशियाई शेरों की लार के नमूनों की अच्छी तरह से जांच की गई और उनमें कोरोना पाया गया.
हैदराबाद: हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क (NZP) में 8 एशियाई शेर कोरोना के शिकार हो गए हैं. डॉक्टरों ने इन आठों शेरों को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद क्वारंटीन कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबकि, 29 अप्रैल को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी ने नेहरू जूलोजिकल पार्क के अफसरों को ज़बानी बताया कि आरटी -पीसीआर टेस्ट में 8 शेर पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल इन्हें अलग रखा गया है. माहिरीन ने बताया कि इन शेरों में कोरोना (Coronavirus) के आसार भी दिख रहे हैं.More Related News