
अब गुजरात पुलिस उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख को लेने पहुंची UP, जानिए पूरा मामला
Zee News
वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि दोनों आरोपी - मोहम्मद उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख - अभी लखनऊ की एक जेल में बंद हैं.
अहमदाबाद: वडोदरा पुलिस की एक टीम दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए गुजरात से उत्तर प्रदेश गई है जो कथित रूप से गैर-कानूनी तौर पर तबदीले मज़हब के लिए एक मज़हबी इदारे की रकम कहीं और मुंतकिल करने और सीएए मुखालिफ एहतजाज और दिल्ली के फिरकावाराना दंगों में गिरफ्तार लोगों को कानूनी मदद फराहम करने में शामिल हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि दोनों आरोपी - मोहम्मद उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख - अभी लखनऊ की एक जेल में बंद हैं. वडोदरा पुलिस की टीम एक मकामी अदालत की तरफ से जारी पेशी वारंट के साथ वहां पहुंच गई है.More Related News