
अब क्या चाहते हैं राकेश टिकैत, क्यों किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी सरकार पर बोल रहे हमला
Zee News
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) केंद्र सरकार पर हमलावर हैं, जबकि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद किसान आंदोलन खत्म हो चुका है.
नोएडा: भले ही किसान आंदोलन खत्म हो गया हो, किसान अपने घर लौट गए हों, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत अभी शांत नहीं हुए हैं. वह अब भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. गुरुवार को उन्होंने मुजफ्फरनगर में केंद्र सरकार की मंशा और नीतियों पर सवाल उठाया.
अब भी बरकरार है एमएसपी का मुद्दाः टिकैत उन्होंने कहा कि कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का बड़ा मुद्दा अब भी बरकरार है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली की सीमा पर गाजीपुर में 383 दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद घर लौटने पर केंद्र सरकार पर अपना हमला जारी रखा.
More Related News