
अब ऑस्ट्रेलिया में बजा CM योगी का डंका, कोविड मैनेजमेंट को लेकर हुई तारीफ
Zee News
ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 मिलियन है. इसके बावजूद कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट पर लगाम लगाई है. यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 हैं जबकि यूके की जनसंख्या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं.
लखनऊ: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो प्रयास किए हैं उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सीए योगी की तारीफों के पुल बांधे हैं. ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली (Craig Kelly) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कोरोना प्रबंधन की तारिफ की है. Indian state of Uttar Pradesh Pop : 230 million Smashed ‘scary’ Delta variant with Ivermectin Today's new daily cases : 182 उन्होंने आइवरमेक्टिन दवा के प्रयोग साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा है. सांसद क्रेग केली ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है. UK Pop : 67 million Rejected Ivermectin, worshipped the Today’s new daily cases : 20,479More Related News