
अब उत्तराखंड की सियासत में Owaisi की एंट्री, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
Zee News
सियासी माहिरीन का कहना है कि उत्तराखंड की सियासत में एआईएमआईएम (AIMIM) की एंट्री से ध्रुवीकरण की राजनीति में काफी तेज़ी से इज़ाफ़ा होगा और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है.
राहुल मिश्रा/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के मद्देनज़र असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी रियासत में अपनी सरगर्मी का आगाज़ कर दिया है. एआईएमआईएम (AIMIM) ने बयान जारी कर कहा है कि वह उत्तराखंड की 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में अब ये समझा जा रहा है कि रियासत में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अब एआईएमआईएम की एंट्री के साथ चुनवाई मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. एआईएमआईएम के रियासती सदर डॉ नय्यर काजमी ने बताया कि पार्टी आइंदा विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर अपनी किस्मत आज़माएगी. सियासी माहिरीन का कहना है कि उत्तराखंड की सियासत में एआईएमआईएम (AIMIM) की एंट्री से ध्रुवीकरण की राजनीति में काफी तेज़ी से इज़ाफ़ा होगा और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है.More Related News