
अब इस अफ़्रीकी देश में ISIS ने ढाया कहर, 50 लोगों के सर किए कलम
Zee News
साल 2017 से अफ़्रीकी देश मोजाम्बिक्यू (Mozambique) के पाल्मा में संघर्ष चल रहा है. आतंकियों की बर्बरता उस वक्त दुनिया के सामने आई, जब एक होटल में ठहरे 50 लोगों के सर तन से जुदा कर दिए गए.
नई दिल्ली/पाल्मा: हालिया दिनों आंतकी संगठन ISIS ने अफ़्रीकी देश मोजाम्बिक्यू (Mozambique) के पाल्मा (Palma) शहर में क़ब्ज़ा कर लिया है. जिसके सबब वहां भगदड़ मची हुई है. पाल्मा (Palma) शहर में ISIS के हमले के नतीजे में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. म्युडा में पनाह लेने पर मजबूर मोजाम्बिक्यू के पाल्मा शहर की आबादी लगभग 75 हज़ार है. ये शहर माइनिंग के लिए मशहूर है. आंतकी संगठन ISIS की नज़र अब इस शहर की माइनिंग पर है. ISIS ने इस शहर में इस तरह दहशत फैला रखी है कि लोगों को शहर छोड़ कर भागना पड़ रहा है. लोग 200 किलीमीटर से ज्यादा का रास्ता तय करके म्युडा में जाकर पनाह ले रहे हैं. इस दौरान कई लोगों की जाने जा चुकी हैं.More Related News