)
अब इतिहास में अकबर और सिकंदर नहीं होंगे 'महान', बच्चे पढ़ेंगे महावीर चंद्रगुप्त और महाराणा प्रताप का पाठ
Zee News
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनके बयान के मुताबिक अब मध्य प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों की इतिहास की किताबों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार इतिहास की पुस्तकों में बदलाव करने की घोषणा करने वाली है.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनके बयान के मुताबिक अब मध्य प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों की इतिहास की किताबों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार इतिहास की पुस्तकों में बदलाव करने की घोषणा करने वाली है. उनका कहना है कि अब इतिहास के किताबों में सिकंदर और अकबर महान नहीं होगा, बल्कि इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप और चंद्रगुप्त को महान लिखा जाएगा.