
अब आम्बेडकरवादी बनेगी सपा; ‘बाबा साहब वाहिनी’ के सहारे दलित वोटों में लगाएगी सेंध
Zee News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी ने ’बाबा साहब वाहिनी’ नाम से एक संगठन बनाकर इसकी कमान बसपा के एक पूर्व नेता को सौंपी है, ताकि चुनाव में दलित वोटों के समीकरण को साधा जा सके.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने दलित वोटों का समीकरण साधते हुए समाजवादी बाबा साहब वाहिनी का गठन किया है और इसकी कमान पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से आने वाले बसपा के पूर्व दलित नेता मिठाई लाल भारती को सौंपी है. पार्टी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के कौमी सद्र और साबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के गठन का ऐलान किया है.
आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब वाहिनी के गठन का हुआ था ऐलान इसके पहले सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में नियुक्ति पत्र मीडिया से साझा किया गया जिसमें उन्होंने सपा की बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भारती को मनोनीत किया है. सपा प्रमुख ने उनसे उम्मीद की है कि वह जल्द बाबा साहब वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर अनुमोदन के लिए पेश करें. यादव ने 14 अप्रैल को डॉक्टर आंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब वाहिनी के गठन की घोषणा की थी लेकिन उसको अमल में नहीं लाया गया था.