
अब आगे क्या करेंगे राहुल गांधी? जानें कांग्रेस की बैठक में क्या बनी रणनीति
Zee News
कांग्रेस ने ये ऐलान किया है कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने के खिलाफ जनांदोलन शुरू करेंगे. कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, इसमें क्या कुछ हुआ आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ जनांदोलन शुरू करेगी और इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी. कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
राहुल को जानबूझकर अयोग्य ठहरवाया गया? बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'राजनीतिक कदम क्या होना चाहिए, इस बारे में (बैठक में) बात हुई. हम यह मुद्दा देशभर में लेकर जायेंगे कि राहुल जी को जानबूझकर अयोग्य ठहरवाया गया है.'