
अफेयर के आगे हारे सात फेरों के वादे, हत्या के बाद पत्नी ने रची गुमशुदगी की साजिश
Zee News
मधुबनी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने कत्ल के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आरोपी बीवी से पूछताछ की, तब जाकर मामले का खुलासा हो सका.
Madhubani: बिहार के मधुबनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपने पति से परेशान एक महिला ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर उसके कत्ल की प्लानिंग की और फिर पति का कत्ल करने के बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया. बता दें कि पूरा मामला मधेपुर थाना के भीठ भगवानपुर गांव का है. यहां मृतक निरंजन सिंह की पत्नी ने कुछ दिन पहले अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की, तो निरंजन सिंह की पत्नी ही उसकी कातिल निकली. दरअसल, केस की छानबीन के दौरान पुलिस के शक की सुईं बार-बार मृतक की पत्नी पर ही आकर रुक रही थी, इसके चलते पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आरोपी बीवी से पूछताछ की, तब जाकर मामले का खुलासा हो सका.More Related News