![अफ़ग़ान बोहरान पर PM मोदी ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, विदेश मंत्रालय को दिया ये आदेश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/905297-pmmodiafghanistan.jpg)
अफ़ग़ान बोहरान पर PM मोदी ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, विदेश मंत्रालय को दिया ये आदेश
Zee News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में पैदा बोहरान के बाद से ही भारत वहां फंसे भारतीय शहरियों और अफगानों को निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. काबुल से रोज़ाना दो उड़ानें संचालित करने की इजाज़त दी गई है.
नई दिल्ली: पड़ोसी देश अफगानिस्तान में पैदा हुए बोहरान पर बातचीत के लिए मरकज़ी हुकूमत ने 26 अगस्त को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के निकालने के सिलसिले में मरकज़ी हुकूमत की तरफ से किए गए कोशिशों की विपक्षी पार्टियों को जानकारी फरामह की जएगी. मीटिंग में इस बारत पर भी चर्चा होगी कि तालिबान के साथ भारतीय हुकूमत कैसे मामलात को संभालेगी. In view of developments in Afghanistan, PM has instructed that MEA brief Floor Leaders of political parties. वहीं, वज़ीरे आज़म मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह दोनों सदनों की सभी सियासी पार्टियों के सांसदों को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दे. ये जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर दी है. Minister of Parliamentary Affairs will be intimating further details.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.