
अफ़ग़ानिस्तान भर में आज फिर हुए तालिबान विरोधी प्रदर्शन, फायरिंग में कई लोगों की मौत
Zee News
अफ़ग़ानिस्तान के कई शहरों में पिछले रोज़ की तरह आज भी लोगों ने अपने मुल्क का झंडा लेकर प्रदर्शन किए हैं. इनमें दारुल हुकूमत काबुल और पूर्वी शहर जलालाबाद भी शामिल है.
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद से ही मुल्क भर में अफ़रा-तफ़री का माहौल है. तालिबान नें पूरे मुल्क में जमीनी रास्ते बंद कर दिए हैं और वहां उनका कंट्रोल है. सिर्फ काबुल हवाई अड्डा ही मुल्क छोड़ने वालों के लिए वाहिद जरिया बचा है. ऐसे में काबुल हवाई अड्डा पर मुल्क तालिबान के डर से मुल्क छोड़ने वाले अफगान शहरियों की भीड़ अभी तक कम नहीं हुई है. वहीं, दूसरी मुल्क कई हिस्सों में तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. Incredibly daring led the way screaming on the megaphone! See this video of a protest in eastern Afghanistan in support of the flag of the (former?) Afghan State which the Taliban have been taking down in some places... keep watching to the end for the huge Taliban convoy arriving straight after. Unclear what happened next... अफ़ग़ानिस्तान के कई शहरों में पिछले रोज़ की तरह आज भी लोगों ने अपने मुल्क का झंडा लेकर प्रदर्शन किए हैं. इनमें दारुल हुकूमत काबुल और पूर्वी शहर जलालाबाद भी शामिल है. इस दौरान तालिबान लड़ाकू की तरफ से गोलियां चलाए जाने और लोगों के मारे जाने की भी ख़बर आ रही मगर अभी उनकी तसदीक नहीं हो सकी है. — Secunder Kermani (@SecKermani)More Related News