
अफ़ग़ानिस्तान को लेकर क्या है भारत का प्लान? विदेश मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष को बताया
Zee News
पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी में हुई इस बैठक में डॉक्टर एस जयशंकर के अलावा केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पियूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे.
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत ने बृहस्पतिवार को मुख्तलिफ सियासी जमातों के नेताओं को अफ़ग़ानिस्तान की ताजा सूरते हाल की जानकारी दी और कहा कि वहां से भारतीय कर्मियों को बाहर निकालना उसकी अव्वलीन तरजीह है जहां फिलहाल सूरते हाल काफी खराब है. Delhi | External Affairs Minister Dr S Jaishankar briefs all-party panel over the present situation in Afghanistan. पिछले हफ्ता ही तालिबान की तरफ से अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा करने के मद्देनज़र, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सियासी दलों के नेताओं को उस देश के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी. — ANI (@ANI)More Related News