
अफ़ग़ानिस्तान: काबुल हवाई अड्डे के बाहर गोलीबारी, एक अफ़ग़ान गार्ड की मौत
Zee News
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे के हफ्ता भर से ज्यादा गुज़र जाने के बाद भी लोग तालिबान के खौफ से मुल्क छोड़ने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं और हजारों अफ़ग़ान अभी भी काबुल हवाई अड्डे के बाहर जमा हैं.
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के आने के बाद मुल्क भर में जारी अफ़रा-तफ़री का दरमियान काबुल हवाई अड्डे के उत्तरी द्वार पर नामालूम बंदूक़धारियों, अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और पश्चिमी देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और तीन दूसरे ज़ख्मी हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन फौज ने एक ट्विटर पैगाम में कहा कि गोलीबारी में एक अफ़ग़ान गार्ड की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने भी एक आदमी की मौत की तसदीक की है.More Related News