
अफगान संकट गहराया, भारत ने मजार-ए-शरीफ से निकाले अपने 50 नागरिक
Zee News
मंगलवार को भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा था, कि मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल उड़ान रवाना हो रही है. मजार-ए-शरीफ और उसके आसपास के किसी भी भारतीय शहरी से गुज़ारिश की गई थी कि वह देर शाम रवाना होने वाली खास उड़ान से भारत रवाना हो जाए.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में अफगान सिक्योरिटी फोर्सेज और तालिबान के बीच भीषण लड़ाई के साथ सूरते हाल बद से बदतर होती जा रही है. भारतीय सफीरों समेत कुल 50 भारतीय नागरिक मजार-ए-शरीफ को छोड़कर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे. एक सीनियर सरकारी ऑफिसर ने कहा कि 50 भारतीयों को लेकर एक स्पोशल जहाज आज सुबह नई दिल्ली में उतरा. वहीं, मरकज़ी हुकूमत ने कहा कि भारत ने मजार-ए-शरीफ में अपने काउंसलेट जनरल ऑफिस को आरज़ी तौर पर बंद कर दिया है.More Related News