
अफगान संकट: आज स्वदेश लौटेंगे 500 भारतीय, इस तरह चल रहा है अभियान
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीयों के देश लौटने का सिलसिला जारी है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीयों के देश लौटने का सिलसिला जारी है. इस बीच कतर (Qatar) के दोहा में स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) से खबर आई है कि पिछले कुछ दिनों में काबुल (Kabul) से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है. भारतीय विदेश विभाग और दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, 'पिछले दिनों काबुल से दोहा पहुंचे 135 भारतीयों का पहला जत्था भारत लाया जा रहा है. दूतावास के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कांसुलर एक्सेस और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा. ऐसे हालातों में मदद के लिए हम कतर के अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं.' इसके बाद अफगानिस्तान से रविवार सुबह करीब 500 लोगों के अलग-अलग रूट और फ्लाइट्स से भारत लौटने की उम्मीद है.More Related News