
अफगानिस्तान से निकले अमेरिकी सैनिकों को ठिकाना दे रहा पाकिस्तान? मंत्री शेख रशीद ने दिया जवाब
Zee News
पाकिस्तनाी वज़ीरे दाखिला शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी बलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इस रद्देअमल का इज़हार किया है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को अफगानिस्तान से आने वाले अमेरिकी बलों को इस्लामाबाद में लंबे वक्त तक मौजूद रहने की इजाज़त देने के इमकान से इनकार कर दिया और कहा कि वे देश में महदूद मुद्दत तक ही रहेगें. पाकिस्तनाी वज़ीरे दाखिला शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी बलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इस रद्देअमल का इज़हार किया है. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी बलों की तवील मुद्दती मौजूदगी के इमकान को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं हैं.More Related News