
अफगानिस्तान संकट से Joe Biden ने झाड़ा पल्ला, कहा- लड़े बिना कैसे भाग गए अशरफ गनी
Zee News
बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान के सियायी नेताओं ने शिकस्त कुबूल कर ली और देश छोड़कर भाग गए. कभी-कभी लड़ने की कोशिश किए बिना, अफगान फौज तालिबान के आगे गिर गई
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में जारी संकट को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं चल रही हैं. तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगलवार को देश को संबोधित किय है. इस दौरान उन्होंने तालिबान के कब्जे और अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात से पल्ला झाड़ते हुए अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अशरफ गनी अफगानिस्तान से बिना लड़े कैसे भाग गए. बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान के सियायी नेताओं ने शिकस्त कुबूल कर ली और देश छोड़कर भाग गए. कभी-कभी लड़ने की कोशिश किए बिना, अफगान फौज तालिबान के आगे गिर गई. अगर कुछ भी हो, तो पिछले हफ्ते के घटनाक्रम इस बात की तस्दीक करते हैं कि अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजी भागीदारी को खत्म करना अब सही फैसला था. अमेरिकी सैनिक युद्ध में नहीं लड़ सकते हैं और न ही ऐसे युद्ध में मरना चाहिए कि अफगान सेनाएं अपने लिए लड़ने को तैयार नहीं हैं.More Related News