
अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण बातचीत के बिना और गैर-समावेशी तरीके से हो रहा है : UN में भारत
Zee News
रीनत संधू ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, 'जो आतंक का इस्तेमाल करते हैं और उसे पनाह देते हैं, वो लोकतांत्रिक मूल्यों या इदारों का सम्मान नहीं कर सकते.
न्यूयार्क: भारत ने गुरुवार को यूनाइटेड नेशन में कहा कि अफगानिस्तान में हुकूमत की मुंतकिली बातचीत के बगैर और गैर-समावेशी तरीके से हो रहा है, जिससे इसकी स्वीकार्यता पर सवाल खड़े होते हैं.
विदेश मंत्रालय में भारत की सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने लोकतंत्रों के समुदाय के 10 वें मंत्रालयी सम्मेलन ‘डेमोक्रेसी ऐंड रिसाइलेंस: शेयर्ड गोल्स’ में कहा कि यह जरूरी है कि अफगानिस्तान में नई हुकूमत व्यापक आधार वाली और समावेशी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों समेत अफगान समाज के सभी हिस्सों की कियादत करने वाली हो.
More Related News